Tuesday 24 July 2018

मेरी माँ


नभ में छाई लाली जैसी 
हरे पेड़ की डाली माँ
तपते सूरज की गर्मी और
 उषा की उजियाली माँ

वर्षा की रूई फुहारों जैसी 
धीरे सही बरसती माँ
काले बादल और घटा बन 
कभी बरसती मेरी माँ

होम हवन और अनुष्ठान सी
शंखनाद है मेरी माँ
उसमें ही गीता कुरान सब 
मंदिर मस्जिद मेरी माँ

चिमटा बेलन हंडा लेकर
तेज़ आंच पर जलती माँ 
चूल्हे के लकड़ी के जैसी 
भीतर रोज़ सुलगती माँ 

नये धान की बाली जैसी 
खेतों की हरियाली माँ
दूर पहाड़ी दुर्गम रस्ता 
मीलों तय करती है माँ 

गीली मिटटी नयी सुराही 
सुघर चाक पर गढ़ती माँ 
तेज़ धुप में पक्का करती 
पल-पल मंजिल बढ़ती माँ 

हाथ पकड़कर मीलों चलती 
रास्ता नहीं भटकती माँ 
घोर अँधेरे राह दिखाती 
अथक परिश्रम करती माँ 

रोज़ पकाती मुझे खिलाती 
पेट काटती रहती माँ 
भूख सताती नहीं बताती 
खुद में खुद को ढंकती माँ 

कर्म भूमि पर चलती रहती 
सब कुछ चुपकर सहती माँ 
मेहनत करके आगे बढ़ने 
बातें कहती मेरी माँ